Wednesday, March 22, 2023
Homeसमाचारगन्ना मूल्य भुगतान और गन्ने का दाम 450 रुपया करने की मांग...

गन्ना मूल्य भुगतान और गन्ने का दाम 450 रुपया करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया

गोरखपुर. किसानों की गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपया क्विंटल देने, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, किसानों द्वारा खेत में पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को  नगर निगम परिसर स्थित लक्ष्मीबाई पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए.
ज्ञापन लेने के लिए जब कोई अधिकारी नहीं आया तो कांग्रेसी नगर निगम से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँच गए और  सम्बन्धित अधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंप. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और निर्वतमान महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार अग्रहरी ने किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि यथाशीघ्र किसानों के उपर लगे मुकदमे वापस नहीं किए गए, किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान एवं गन्ना मूल्य समर्थन 450 रुपया क्विंटल नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार अग्रहरी ने कहा कि उ0प्र0 की सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है. कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. पुलिस के दम पर किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. किसान देश का अन्नदाता है. अन्नदाता की लड़ाई प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. जरूरत पड़ी तो जेल भरों आंदोलन भी किया जायेगा.
धरना-प्रदर्शन में सहला अहरारी, जितेन्द्र पाण्डेय, नवीन सिन्हा, मदन त्रिपाठी, उमेश चन्द्र खन्ना, प्रेमलता चतुर्वेदी, विजय सिंह, डा0 पी0एन0 भट्ट, सोनिया शुक्ला, संजीव सिंह सोनू, दिलीप कुमार निषाद, हरिश्चन्द्र अग्रहरी, रामजन्म राय, अनवर हुसैन, राणा राहुल सिंह, कुसुम पाण्डेय, असलम परवेज, दयानन्द दुसाध, बादल चतुर्वेदी, जितेन्द्र राय, बृजनारायण शर्मा, सबीहा सब्जपोश, रामशब्द ओझा, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र मोहन तिवारी, देवेन्द्र निषाद, मुस्तफा अंसारी, संजय सिंह, संजय चैबे, नासिर मुन्ना, मोनिका पाण्डेय, जावेद जमा अंसारी, अभिजीत पाठक, गोपाल गांधी, विनोद त्रिपाठी, बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अनिल सोनकर, सतेन्द्र निषाद, गब्बूलाल प्रजापति, अजय पासवान, हजारी लाल जायसवाल, उज्जैर खान, मनीष कुमार, जयन्त पाठक, घतोत्कच शुक्ला, शोभा प्रसाद, सुमन अग्रवाल, आशीष प्रताप सिंह, सदानन्द पाण्डेय, रईस अहमद खान, धनन्जय सिंह, अशोक सिंह, तस्लीम आलम अंसारी, राम अवतार गौड़, त्रिवेणी गांधी, अमित कुमार राव, रविश कुमार शर्मा, अमिताभ सिंह, शुभम सिंह, छेदी चौबे , आनन्द मोहन तिवारी, अर्जुन त्रिपाठी, शाहिदा, मजिदुन, प्रतिमा राय ने भाग लिया.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments