समाचार

” दलित पसमांदा तथा बहुजन : साहित्य और समाज का सच ” पर सेमीनार आज से

गोरखपुर। विमर्श केन्द्रित संस्था ‘आयाम’ द्वारा ” दलित पसमांदा तथा बहुजन : साहित्य और समाज का सच ” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 12-13 नवम्बर को प्रेस क्लब में किया गया है।

‘आयाम ‘ के संयोजक कवि देवेन्द्र आर्य ने बताया कि सेमीनार में दिल्ली से प्रोफेसर बजरंग बिहारी तिवारी, डा. अनीता भारती, डा. रामू सिद्धार्थ, वाराणसी से प्रोफेसर चौथीराम यादव, डा. कमलेश वर्मा, लखनऊ से बी. आर. विप्लवी, पटना से डा. फ़ैयाज़ अहमद और आजमगढ़ से मोहतरमा पी. सबीहा सहभागिता करेंगे। 12 और 13 नवम्बर को प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित विमर्श में शहर के गण्यमान विचारक भी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर युवा लेखक अमित कुमार के विज्ञान कथा संग्रह ‘ ऐन अनटैंगल्ड मिस्ट्री ‘ का लोकार्पण भी होगा. सभी कार्यक्रम नवनिर्मित प्रेस क्लब सभागार, शास्त्री चौक में सम्पन्न होंगे। यह आयोजन मूर्धन्य आलोचक डा. मैनेजर पाण्डेय की स्मृति को समर्पित होगा।

Related posts