गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव स्थगति किये जाने का प्रत्यक्ष कारण 11 सितम्बर को तीन शिक्षकोे के साथ दुर्व्यवहार व अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट बना लेकिन इसकी असली वजह चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों की संभावित हार टालना था.
अंदरूनी लड़ाई के कारण एबीवीपी प्रत्याशी की स्थिति का कमजोर होती जा रही थी और विपक्षी प्रत्याशी मजबूत होते जा रहे थे. इसी कारण दोपहर में बवाल होने के बाद छह घंटे के अंदर चुनाव स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन से लगायत शासन तक कोई नहीं चाहता था कि मुख्यमंत्री के शहर के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशियों की हार हो और यह खबर लोकसभा उपचुनाव की तरह राष्टीय स्तर सुर्खिया बनें.
वर्ष 2017 में इन्हीं कारणों से चुनाव घोषित करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश पर चुनाव टाल दिया गया और फिर पूरे वर्ष चुनाव नहीं हुआ. चुनाव टालने का विरोध करने पर छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज भी किया गया.
गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13 सितम्बर को छात्र संघ का चुनाव होना था। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई थीं. चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण सभी प्रत्याशी दम-खम दिखाने में लगे थे. इसी बीच पूर्वान्ह 11 बजे एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत और एबीवीपी के बागी प्रत्याशी अनिल दुबे के समर्थकों के बीच विश्वविद्यालय गेट पर मारपीट हो गई. दोनों गुटों के बीच बवाल टालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
इसके पहले विधि संकाय में एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत के समर्थकों ने तीन शिक्षकों से बदसलूकी की. शिक्षकों से बदसलूकी के बाद शिक्षक संघ ने चुनाव में सहयोग नहीं करने का निर्णय लिया. शाम को विश्वविद्यालय कुलपति की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव सलाहकार समिति की बैठक हुई और चुनाव स्थगति कर दिया. इसके साथ ही दो दिन के लिए विश्वविद्यालय भी बंद कर दिया गया.
यह बात सभी जानते हैं कि पिछले वर्ष की तरह यह स्थगित चुनाव अब नहीं होना है.
गोरखपुर विश्विद्यालय में वर्ष 2006 के बाद छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहा था. वर्ष 2016 में 10 वर्ष बाद चुनाव हुआ जिसमें एबीवीपी प्रत्यािशयों को सिर्फ एक सीट पुस्तकालय मंत्री पद पर जीत मिली थी.
इस चुनाव में दलित और ओबीसी छात्र-छात्राओं के बीच जबर्दस्त एकता देखने को मिली थी और छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अमन यादव जीते.
वर्ष 2017 में छात्रों के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव घोषित किया गया. इसी बीच उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गोरखपुर विशविद्यालय के एक कार्यक्रम में आए. उन्होंने राज्य सरकार से अनुमति के बिना छात्र संघ चुनाव कराने पर सार्वजनिक रूप से कुलपति वीके सिंह को फटकार लगाई. इसके बाद विशविद्यालय प्रशासन ने चुनाव स्थगित कर दिया.
इस वर्ष भी एक महीने तक छात्रों के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव अधिकारी के बतौर प्रो ओपी पांडेय की नियुक्ति कर दी गई और उन्होंने चुनाव का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया. प्रत्याशी नामांकन करने के बाद प्रचार में लग गए.
इस चुनाव में पिछले वर्ष की तरह एबीवीपी प्रत्याशी अपनी मजबूत पकड़ नहीं बना पाए. अध्यक्ष पद के लिए अनिल दुबे और रंजीत सिंह श्रीनेत के बीच दावेदारी थी. अनिल दुबे एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता हैं लेकिन संगठन ने टिकट रंजीत सिंह श्रीेनेत को दे दिया. इसको लेकर संगठन दो खेमों में बंट गया. अनिल दुबे भी बागी प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ गए. वह विधि के छात्र हैं. उन्होंने अपने विभाग के छात्रों का अच्छा समर्थन मिल रहा था.
उधर समाजवादी छात्र सभा ने अन्नू प्रसाद को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना दिया. वह अम्बेडकरवादी छात्र सभा से जुडी हुई हैं. अन्नू प्रसाद को समाजवादी छात्र सभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बावजूद इसी संगठन से इन्द्रेश यादव भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे लेकिन नाटकीय तरीके से उन्होंने अन्नू प्रसाद के समर्थन की घोषणा कर दी. वह पर्चा वापसी के दिन रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे. उनके समर्थकों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना भी दे दी लेकिन वह शाम को सपा कार्यालय में दिखे और जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में अन्नू प्रसाद के समर्थन की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए थे.
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे भाष्कर चौधरी भी अम्बेडकरवादी विचार के हैं और उन्हें हाल में गठित छात्र-युवा संगठन ‘ असुर’ समर्थन दे रहा था. उनके लड़ने से दलित-ओबीसी मतों में बिखराव की आशंका जतायी जा रही थी. उन पर दबाव था कि अन्नू प्रसाद के समर्थन में बैठ जाएं. सूत्रों का कहना था कि इस बारे में 11 सितम्बर को दोपहर बाद फैसला होना था कि इसी बीच दूसरी घटना हो गई और चुनाव टल गए.
भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन विशविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशियों की जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी इसके लिए गोरखपुर आए और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक कर एबीवीपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने को कहा.
एबीवीपी प्रत्याशी चुनाव में बेतहाशा पैसा खर्च कर रहे थे. होटलों में दावतें दी जा रही थीं और हास्टलों में पिज्जा बांटे जा रहे थे. दर्जनों वाहन कैम्पस से लेकर शहर में प्रचार करते घूम रहे थे. पूरे परिसर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया था. समाजवादी छात्र सभा की प्रत्याशी अन्नू प्रसाद के समर्थन में सपा नेताओं ने शहर में बड़े-बड़े कट आउट लगाए थे.
इस तरह विशविद्यालय छात्र संघ चुनाव भाजपा-सपा के बीच रस्साकशी का मंच बन गया था. सपा इस चुनाव को लोकसभा उपचुनाव की तरह भाजपा के शिकस्त का एक और मंच बना देना चाहती थी और इसमें कामयाब होते भी दिख रही थी. ऐसा इसलिए था कि विश्वविद्यालय में दलित-ओबीसी छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है और वे राजनीतिक रूप से एकजुट हैं. लगातार तीन वर्षों से दलित और ओबीसी छात्र संगठनों ने कैम्पस में अपनी उपस्थिति बनाए रखी थी. समाजवादी छात्र सभा ने दलित शोध छात्रा अन्नू प्रसाद को उम्मीदवार बना कर और अपने बागी प्रत्याशी को बैठाकर इस समीकरण को काफी ठोस कर दिया था.
इन परिस्थितियों में एबीवीपी प्रत्याशी के जीतने की संभावना क्षीण होती जा रही थी. एबीवीपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और समर्थकों का विधि संकाय जाना, नारेबाजी करना, स्टीकर चिपकाना, मना करने पर तीन शिक्षकों के साथ हाथापाई करना और फिर विद्रोही एबीवीपी प्रत्याशी द्वारा इसका जवाब देने की कोशिश में दोनों पक्षों में मारपीट, पूर्व नियोजित हो चाहे न हो, लेकिन इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिस तरह आनन-फानन में चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया वह सबको हैरान कर गया.
गौर करने की बात है कि मारपीट-दुर्व्यवहार की घटना के पौन घंटे बाद ही विश्वविद्यालय की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई. दो बजते-बजते शिक्षक संघ ने भय और असुरक्षा के माहौल में छात्र संघ चुनाव में सहयोग न करने की घोषणा कर दी. एक घंटे बाद शिक्षक संघ ने कुलपति से मिलकर अपना निर्णय बता दिया. शाम पांच बजे छात्र संघ चुनाव सलाहकार समिति जिसमें कुलपति, प्रतिकुलपति, प्राक्टर, चुनाव अधिकारी, सभी संकायों के डीन और विधि सलाहकार शामिल थे, ने बैठक कर चुनाव स्थगित करने का निर्णय ले लिया.
यह पूरा घटनाक्रम एक पूर्व नियोजित प्लाट की तरह लग रहा है. आश्चर्य यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव स्थगित करने में जितनी तेजी और दिलचस्पी दिखाई, उतनी तेजी कैम्पस में शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार , मारपीट व तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में अब तक नहीं दिखाई है.
छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी अन्नू प्रसाद और भाष्कर चौधरी ने एबवीपी प्रत्याशियों को हार से बचाने के लिए चुनाव टालने का आरोप लगाया है. एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह के समर्थक विधि संकाय के डीन पर चुनाव टलवाने की साजिश रचने का आरोप सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं. एबीवीपी के विद्रोही प्रत्याशी अनिल दुबे ने फेसबुक पोस्ट लिखा है कि उन्हें फर्जी मामलों में फंसा कर गिरफ्तार किया जा सकता है. एबीवीपी के अंदर ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्चस्व को लेकर भी टिप्पणी की जा रही है जिसकी बुनियाद इस विश्वविद्यालय में काफी गहरी है.
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1039713080073117696
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव स्थगित किए जाने पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ‘लगता है गोरखपुर लोकसभा उप-चुनाव में हारने के बाद अब कुछ लोगों को गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी हार का डर सता रहा है, इसीलिए वो चुनाव टाल रहे हैं. ये चुनाव से पहले ही हार मान लेने का सबूत है. छात्रों से उनका अधिकार छीनना अलोकतांत्रिक है.’
2 comments
Comments are closed.