Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदडॉक्टर सुनील गुप्ता गोरखपुर के नए एसएसपी

डॉक्टर सुनील गुप्ता गोरखपुर के नए एसएसपी

गोरखपुर. डॉक्टर सुनील गुप्ता गोरखपुर के नए एसएसपी बनाए गए हैं. उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने शलभ माथुर की जगह ली.

शलभ माथुर ने बतौर एसएसपी गोरखपुर में सात महीने काम किया. उन्हें गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव के बाद लाया गया था.

कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर अंकुश लगायेंगे. उन्होंने यातायात की व्यवस्था में भी सुधार का वादा किया. डॉ गुप्ता 2007 बैच के जम्मू और कश्मीर कैडर के आईपीएस हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई लखनऊ में हुई है. यह जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में एसपी रहे हैं. डॉ गुप्ता ने तीन माह पहले प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में ज्वाइन किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments