Wednesday, May 31, 2023
Homeचुनावनौजवानों ने मतदान में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

नौजवानों ने मतदान में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

गोरखपुर। लोकतंत्र के महापर्व में नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह से मतदान केंद्रों पर नौजवानों की भीड़ दिखी।

अस्करगंज के रहने वाले 18 वर्षीय मो. फैजान को पहली बार मतदान का मौका मिला। उन्होंने डीएवी इंटर कालेज बक्शीपुर में मतदान किया। 25 वर्षीय अस्करगंजग के अशफाक इमरान ने सुबह पहुंचकर मतदान किया। वहीं गाजी रौजा के 24 वर्षीय मो. फैज अली ने मारवाड़ इंटर कालेज नसीराबाद में मतदान किया।

जाफरा बाजार के रहने वाले आदिल अमीन व शबनम अमीन की 18 वर्षीय पुत्री मदीहा अमीन ने डीबी इंटर कालेज बेनीगंज में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। अबकी बार इन्होंने इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है।

सभी नैजवानों ने कहा कि मतदान करके बहुत अच्छा लगा। नौजवानों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए लिखा कि एक भी मतदाता ना छूटे. सभी लोग मतदान करें. इससे आने वाले कल का भविष्य बनता है. अच्छी सरकार बनती है. हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह मतदान करे. यह हमारा अधिकार और कर्तव्य है। इसको उत्सव के तौर पर मनाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments