वामपंथी मोर्चा महंगाई और कृषि कानूनों की वापसी के मुद्दे पर 30 जून को प्रदर्शन करेगा

कुशीनगर। जोकवा बाजार में वामपंथी मोर्चा की बैठक प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में  कामरेड इस्लाम अंसारी के अध्यक्षता मे हुई। बैठक में बैठक में प्रदेश एवं केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों, डीजल-पेट्रोल व आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम में बेतहाशा वृद्धि, पुलिस उत्पीड़न, तीन कृषि कानूनों की वापसी, बिजली बिल माफ़ी, अयोध्या में भूमि घोटाले के मुद्दे पर 30 जून को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि क्षेत्र में इन सवालों पर पर्चा वितरण किया जाए, साइकिल रैली निकाली जाए और  नुक्कड़ सभाएं की जाएं। इस दौरान वामपंथी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कामरेड इस्लाम अंसारी, जिला मंत्री कामरेड अयोध्या लाल श्रीवास्तव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड मोहन प्रसाद गोंड, किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड समसुद्दीन अंसारी, नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड बृजेश कुमार गोड़, जिला कमेटी के सदस्य कामरेड हरिशंकर यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।