समाचार

मधवलिया गो सदन में गोवंशीय पशुओं की मौत की सिलसिला जारी, चार दिन में 35 की मौत

महराजगंज. डीएम सहित पांच अफसरों के सस्पेंड होने के बावजूद मधवलिया गो सदन में गोवंशीय पशुओं की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पिछले चार दिन में यहाँ पर 35 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई है.

सोमवार को प्रदेश सरकार ने मधवलिया गोसदन में 1623 पशुओं के गायब होने, गो सदन की जमीन को गलत ढंग से लीज पर देने और इंतजाम में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम सहित पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद नए आये डीएम की अगुवाई में अफसरों द्वारा गोसदन की व्यवस्था सुधारने की कोशिश शुरू की लेकिन गोवंशीय पशुओं की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बुधवार को 10, गुरुवार को 8, शुक्रवार को 10 और शनिवार को 7 यानि कुल 35 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई. गोसदन में 18 गोवंशीय पशु जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

Related posts