समाचार

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को ज्ञापन दिया

गोरखपुर। मदरसा आधुनिक शिक्षक मोहम्मद आजम, नवेद आलम, शीरी तबस्सुम, राना, गौसिया सुम्बुल ने आल इंडिया टीचर्स एसोशिएसन मदारिसे अरबिया के महामंत्री नजरे आलम कादरी के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आनंद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 20000 रुपए मानदेय किए जाने व बकाया मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की।

मदरसा शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2017 से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को केंद्र से मिलने वाला मानदेय नहीं मिल रहा है। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भुखमरी व आर्थिक तंगी का शिकार हैं। मदरसों को आधुनिक बनाने वाले मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक बदहाल स्थिति में पहुंच गए हैं। धरना-प्रदर्शन सहित तमाम जतन करने के बाद भी मानदेय नहीं मिला।

मोहम्मद आजम ने विशेष सचिवमाह अप्रैल 2017 से केंद्रांश की धनराशि न मिलने का उल्लेख किया। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

Related posts