Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचारओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति की मांग को...

ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जुलूस निकला

गोरखपुर. गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं  एनएसयूआई गोरखपुर के जिला अध्यक्ष मनीष ओझा के नेतृत्व में ओबीसी छात्रों के साथ छात्रवृत्ति में किए गए अन्याय और सामान्य वर्ग के  असहाय छात्रों के साथ किए जा रहे शासन के भेदभाव पूर्ण रवैये के खिलाफ सैकड़ों छात्रों ने जुलूस निकला और  मंडलायुक्त कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया.

मांग पात्र में गरीबी रेखा के नीचे वाले ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देने की मांग की गई है.

मंडलायुक्त कार्यालय पर छात्रों को संबोधित करते हुए मनीष ओझा ने कहा कि ज्ञापन पर तत्काल निर्णायक कदम नहीं उठाया गया तो हमारे नेतृत्व में छात्रों का यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. एनएसयूआई गोरखपुर के महानगर अध्यक्ष अंशुमान पाठक व गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता गौरव वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि समय रहते शासन ने इस छात्रवृत्ति के मामले को यदि जल्दी नहीं निपटाया तो पूरे प्रदेश के छात्र मनीष ओझा के नेतृत्व में ऐतिहासिक आंदोलन करेंगे.

ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री कुलदीप तिवारी, शिवम चौधरी, आशीर्वाद यादव, गौरव वर्मा, अंशुमान पाठक, विख्यात भट्ट, सुंदरम राय, अभय शाही, प्रखर पांडे, अंकित पांडे, श्याम मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, दिव्याश रंजन द्विवेदी, आदित्य त्रिपाठी, शिवेन्दु, पुनीत त्रिपाठी, मयंक ओझा, अनुभव पांडे, पीयूष त्रिपाठी, विकास तिवारी, अभिनव चौहान, आशुतोष तिवारी, आदर्श त्रिपाठी, उदय द्विवेदी, नारायण दत्त पाठक, मनीष पांडे, कुणाल गुप्ता, राहुल यादव, अरविंद पासवान, बृजेश कुमार, गगन यादव, अनुराग सिंह, प्रशांत मिश्रा, विद्या यादव, सर्वेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments