Thursday, March 23, 2023
Homeस्वास्थ्यपल्स पोलियो अभियान : बूथ दिवस पर 2.26 लाख बच्चों को पोलियो...

पल्स पोलियो अभियान : बूथ दिवस पर 2.26 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया

गोरखपुर. जनपद में सात अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का रविवार को जिला महिला अस्पताल से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीकांत तिवारी ने शुभारंभ किया। उन्होंने बांसगांव के सत्येंद्र पांडेय के दो दिन के नवजात बच्चे को सबसे पहले दवा पिला कर अभियान का आगाज किया।

पहले दिन बूथ दिवस पर कुल 2 लाख 26 हजार 695 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इस बार के अभियान के तय लक्ष्य के सापेक्ष पहले दिन 39 प्रतिशत कवरेज किया गया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि अभियान के उद्घाटन के दिन 1887 बूथ पर दवा पिलाई जा रही है, जबकि आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक पल्स पोलियो टीम घर-घर पहुंच कर बच्चों को दवा पिलाएगी।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ओपीजी राव ने बताया कि इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनीसेफ और यूएनडीपी का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। सभी के सहयोग से प्रत्येक दिन चलने वाले अभियान की मानीटरिंग की जाएगी और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि पर नजर भी रखी जाएगी।

पल्स पोलियो अभियान-एक नजर
कुल लक्षित बच्चे-6,98,620
कुल पोलियो बूथ-1887
कुल टीम-1496
कुल पर्यवेक्षक-517
कुल वैक्सीनेटर-2922

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments