समाचार

चार गांवों के 36 वन निवासियों को अधिकार पत्र दिए गए

बहराइच। तहसील मोतीपुर परिसर में 4 मार्च को आयोजित वन अधिकार पत्र वितरण समारोह में 36 वन निवासियों को अधिकार पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अक्षयवरलाल गौड़ व बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने की।

कार्यक्रम में भवानीपुर के 13, बिछिया के 8, टेडिया के 10 तथा ढकिया के 5 वन निवासियों को उनके कब्जे की जमीन पर मालिकाना हक दिया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा समाज के अत्यंत बिछड़े तथा अधिकारों से दूर वन टांगिया समुदाय के प्रति प्राथमिकता से विकास का कार्य जो किया जा रहा है वह अपने आप में ऐतिहासिक है। विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इन लोगों को केंद्र तथा राज्य की सभी विकास योजनाओं से दूर रहना पड़ा था। वर्ष 2017 में सरकार बनने के बाद लोगों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिलने का कार्य शुरू किया गया । साथ ही तेजी से विकास कार्य भी शुरू हुए।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ मिहींपुरवा,
समाजसेवी सरोज कुमार गुप्ता, फरीद अंसारी, समीउद्दीन खान, सगीर अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related posts