Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदसपा ने महंगाई के खिलाफ नगर में निकाली चेतना यात्रा

सपा ने महंगाई के खिलाफ नगर में निकाली चेतना यात्रा

पडरौना। सोमवार को सपा के युवा नेता विजेन्द्रपाल यादव बबलू ने नगर के जटहां चौक से महंगाई को लेकर व्यापारी चेतना यात्रा निकाली। यात्रा में व्यापारी व आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।

यह यात्रा जटहां चौक से शुरू हुई। यात्रा का शुभारंभ पूर्व सांसद बालेश्वर यादव द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। यात्रा जटहां चौक से शुरू होकर दरबार रोड, तिलक चौक, मेनबाजार रोड, सेंट्रल बैंक रोड, धर्मशाला रोड, मेडिकल चौक, फायर बिग्रेड रोड, कोतवाली रोड, सुभाष चौक, नौका टोला, बावली चौक, साहबगंज होते हुए कोतवाली रोड पर आकर समाप्त हुई।

इस दौरान युवा नेता श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से आज हर वर्ग परेशान है। सरकार ने महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि व्यापारी व आमजन कराह रहा है। अब समय आ गया है कि जनता मोदी-योगी सरकार के खिलाफ एकजुट हो जाए और 2022 के चुनाव में उसे सत्ता से बेदखल कर सपा की सरकार बनाये तभी जनता को राहत मिल सकेगी।

यात्रा में हैदर अली राइनी, बजरंगी यादव, सचिन यादव, अखिलेश यादव, नंद किशोर, विजय, मो. कयूम, मारकंडेय यादव, कैसर जमाल टीटू, रूपेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments