जनपद

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिये चलेगी विशेष ट्रेन

8 अगस्त को देवरिया व छपरा से आनंद बिहार टर्मिनस को रवाना होगी

गोरखपुर 07 अगस्त; रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये देवरिया सदर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एवं छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा के बीच एक-एक जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक 05027 देवरिया सदर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 08 अगस्त को देवरिया सदर से 06.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.40 बजे, बस्ती से 08.18 बजे, गोण्डा से 09.50 बजे, सीतापुर कैण्ट से 12.55 बजे, सीतापुर सिटी से 13.05 बजे, शाहजहाँपुर से 15.17 बजे, बरेली से 16.50 बजे, मुरादाबाद से 18.40 बजे, अमरोहा से 19.05 बजे, हापुड़ से 20.20 बजे तथा गाजियाबाद से 21.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 22.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05028 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 09 अगस्त को आनन्द विहार टर्मिनस से 19.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 19.55 बजे, हापुड़ से 20.55 बजे, अमरोहा से 22.00 बजे, मुरादाबाद से 22.50 बजे दूसरे दिन बरेली से 00.30 बजे, शाहजहाँपुर से 02.00 बजे, सीतापुर सिटी से 04.35 बजे, सीतापुर कैण्ट से 05.05 बजे, गोण्डा से 07.45 बजे, बस्ती से 09.33 बजे तथा खलीलाबाद से 10.10 बजे छूटकर गोरखपुर 11.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 15 एवं एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 08 अगस्त को छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 07.05 बजे, रसड़ा से 07.37 बजे, मऊ से 08.20 बजे, आजमगढ़ से 09.45 बजे, शाहगंज से 12.00 बजे, लखनऊ(उत्तर रेलवे) से 17.15 बजे, शाहजहाँपुर से 20.02 बजे, बरेली से 21.02 बजे, मुरादाबाद से 22.40 बजे, अमरोहा से 23.12 बजे, दूसरे दिन हापुड़ से 00.27 बजे, गाजियाबाद से 01.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 01.50 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 09 अगस्त को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 18.37 बजे, हापुड़ से 19.27 बजे, अमरोहा से 20.42 बजे, मुरादाबाद से 21.30 बजे, बरेली से 23.02 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.40 बजे, शाहगंज से 08.00 बजे, आजमगढ़ से 09.10 बजे, मऊ से 10.30 बजे, रसड़ा से 11.32 बजे तथा बलिया से 12.10 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 20 एवं एल.आर.आर.एम. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

Related posts