जनपद

मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसी 14 मई को तहसील मुख्यालयों पर धरना देंगे

गोरखपुर. कांग्रेसी 14 मई को केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना देकर  उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे. धरने में आसमान छूती मंहगाई , भ्रष्टाचार, गेहूं क्रय केंद्रों पर अनियमितताए, आम जनमानस की मूलभूत आवश्यकता, शिक्षा व स्वास्थ्य की अनदेखी, किसानों को लागत मूल्य का भुगतान न होने, बढ़ते हुए अपराध, अधिकारियों की निरंकुशता, किसानों के कर्जमाफी के प्रति सरकार की अनदेखी, किसानों की अधिग्रहीत भूमि का समय से उचित मुआवजा न देना आदि को लेकर मुद्दा बनाया जायेगा.

ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ0 सैय्यद जमाल ने बताया कि प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष व सांसद  राजबब्बर के निर्देशानुसार धरने को सफल बनाने हेतु प्रत्येक तहसील पर एक वरिष्ठ काँग्रेस नेता को प्रभारी बनाया है. गोला तहसील का प्रभारी डॉ0 बी एस सिंह, खजनी डॉ0 विजयानंद तिवारी, बांसगांव  मदन कुमार त्रिपाठी, सहजनवा धरमराज चौहान, चौरीचौरा गोरखलाल श्रीवास्तव, कैम्पियरगंज सुरेश प्रसाद चौधरी एडवोकेट और सदर तहसील का प्रभारी  जितेंद्र कुमार पांडेय को बनाया गया है.

 

Related posts