सेवरही , 5 जुलाई। सेवरही मण्डल कांग्रेस कार्यालय पर तमकुहीराज विधानसभा कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा के उपरान्त गन्ना डिफर भुगतान, नदी के कटान, बंधे पर रह रहे लोगों के पुनर्वास,बाँसगांव व ज़ीरो-अहीरौलीदान सड़क की मरम्मत आदि मुद्दों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अहिरौलीदान से कचहरी टोला तक नदी का कटान हो रहा है।इस मुद्दे को जब सदन में उठाया गया तो सिचाई मंत्री जी ने कहा था कि किसी हाल में भी बंधा कटने नहीं दूँगा मगर आज नदी से बँधे की दूरी मात्र 3 मीटर ही रह गयी है तथा 8.6 से 8.74 तक की स्थिति काफी खराब है लेकिन शासन के लोग मौन हैं।
बाँसगांव में सड़क के लिए धन स्वीकृत है लेकिन सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। यही हाल ज़ीरो से अहिरौलीदान व तमकुही से सिसवा सड़क का भी है।
इन समस्याओं को सुलझाने के साथ ही अगर एक सप्ताह में गन्ना डिफर भुगतान नहीं हुआ तो हम आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान अनिल पटेल,जे बी सिंह,संजय कुशवाहा,जुल्फकार अली,कश्मीरी गुप्ता,शिवपूजन निषाद,लल्लन मद्धेशिया, रेयाज़ हाश्मी,राजू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।