जनपद

फिर दिखा निचलौल रेंज में तेंदुआ

निचलौल (महराजगंज ), 20 जुलाई। सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज अन्तर्गत स्थित ग्राम ढेसो के टोला हडहवां में बुधवार की सुबह जंगल से निकल कर एक तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया।पूरे दिन खेत में गन्ने छिपे रहे तेंदुएं को लेकर गांव में दहश का माहौल बना रहा।लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घण्टों मशक्कत कर तेंदुएं को जंगल में खदेडा।
बुधवार की सुबह करीब साढे पांच बजे निचलौल रेंज के जंगल सटे स्थित ग्राम ढेसो के टोला हडहवा निवासी कैलाश कुमार मिश्रा के गन्ने के खेत में एक तेंदुआ घुस गया । ग्रामीणों ने तेंदुएं को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुएं को जंगल में खदेडा।पिछले तीन दिनों में दो बार गांव में घुसे तेंदुएं को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस संबध में रेंजर अशोक चन्द्रा का कहना है कि कही भी तेन्दुआ या कोई भी जंगल जानवर दिखे तो ग्रामीण उसके पास ना जाये और न ही उसे घेरने या मारने का प्रयास करे। विभाग को तत्काल व सूचना दे।विभाग जंगली जानवरों व लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग है।

Related posts