31.5 C
New Delhi
जनपद

सपा ने सहजनवा और चौरीचौरा में प्रत्याशी बदले

गोरखपुर, 13 नवम्बर। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर जिले के दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बदल दिया है। पार्टी ने सहजनवां से पूर्व विधायक यशपाल रावत तो चौरीचौरा से दुर्गेश यादव को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने पहले सहजनवा से मनोज यादव और चैरीचैरा से केशभान यादव को प्रत्याशी बनाया था।

Related posts