कसया (कुशीनगर), 25 दिसम्बर। कसया विकास खंड के दो गांवों में सामाजिक सद्भाव संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें आपसी भाई चारा , मेल जोल की संस्कृति को बढावा देने पर जोर दिया गया । बेलवापलक धारी सिंह मे शाँती सद्भाव मंच द्वारा आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र की एकता , अखण्डता की रक्षा के लिए वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि आपसी सद्भाव ,प्रेम से ही समाजिक समरसता आयेगी । इस अवसर पर रामायण निषाद ,दिनेश कुमार ,हरेन्द्र कश्यप ,रवि प्रताप सिंह ,बोधी प्रसाद ,जसवन्त सिह ,अभिषेक सिंह ,सूरज पटेल ,आलोक कुमार ,विशाल चौधरी ,गोविंद ,विपिन सिंह सहित भारी संख्या मे लोग शामिल रहे । इसी क्रम मे शाँती सद्भावना मंच की सम्पन्न गोष्ठी मे समाजिक कार्यकर्ता हृदया नन्द शर्मा ,संजय सिंह , किसान नेता गोबर्द्धन प्रसाद गोड ,गोरख सिंह , संतोष सिंह ,शौकत अन्सारी इमत्याज , रामब्यास कुशवाहा , जितेन्द्र पटेल ने सम्बोधित किया ।