जनपद

186 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया गया

खड्डा ( कुशीनगर), 25 दिसम्बर।  नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के खड्डा के राष्ट्रिय इंटर कालेज भुजवली प्रमुख के सभागार में तहसील खड्डा के अंतर्गत आने वाले विद्यालयो के  186 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया गया ।

उक्त विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कुमार राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं हाईटेक है। आज सरकार डिजिटल इण्डिया बनाने की बात कर रही है जबकि अखिलेश जी 2012 से ही डिजिटल उत्तर प्रदेश बना रहे है।छात्रों को लैपटाप पूर्व में भी दिया गया था। अब पुनः शुरू कर दिया गया है। कन्या विद्या धन  पेंशन सहित तमाम लोक कल्याणकारी योजनाये प्रदेश सरकार चला रही है जिससे समाज के प्रत्येक समूह का भला हो रहा है।उन्होंने उपस्थित छात्रो से सभी क्षेत्रो में प्रगति करने का आह्वान किया।

Related posts