समाचार

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 12 लोगों को गाॅव कनेक्शन फाउण्डेशन ने दिया स्वयं अवार्ड

गोरखपुर। आज प्रेस क्लब सभागार, गोरखपुर में गाॅव कनेक्शन फाउण्डेशन लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित स्वयं अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली विभूतियों को मेयर डा0 सत्या पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। गाॅव कनेक्शन फाउण्डेशन लखनऊ के माध्यम से प्रकाशित गाँव कनेक्शन भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण अखबार है, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार जीत चुका है। पिछले चार वर्ष से उत्तर प्रदेश के लाखों ग्रामीण नागरिकों तक जनोपयोगी सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहा है।
सर्वप्रथम गाॅव कनेक्शन फाउण्डेशन द्वारा मेयर डा0 सत्या पाण्डेय को नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर किये जा रहे विशेष कार्यो के प्रति संवेदनशील रहने के लिए सम्मानित किया गया। तत्तपश्चात मेयर डा0 सत्या पाण्डेय ने डा0 मुमताज खान (रंगमंच), ए0के0जायसवाल  (ऊर्जा संरक्षण), पी0के0लाहिड़ी (धरोहर संरक्षण), डा0 आर0 एन0 सिंह ( इंसेफेलाइटिस उन्मूलन अभियान ), डा0 सुरहिता करीम  (वंचितो के लिए चिकित्सा सेवा), रवी शंकर द्विवेदी (मधुबनी पेन्टिंग एवं बोनसाई वाटिका), सीमा मुमताज (बाल सुधार), विनोद तिवारी (वनटांगिया समुदाय), इरफाना तारिक (दृष्टिहीन बच्चों की शिक्षा के लिए), रेमी यादव (शिक्षा) तथा अंजू पाण्डेय को खुले में शौच के प्रति जागरूकता कार्य के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
गाँव कनेक्शन विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2 दिसंबर से स्वयं फेस्टिवल का आयोजन बड़े स्तर पर करने जा रहा है जो एक सप्ताह  8 दिसंबर तक चलेगा। यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा ग्रामीण फेस्टिवल होगा। इसमें 25 जिलों में करीब 1000 छोटे-बड़े कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम करीब सात लाख ग्रामीणों व युवाओं से सीधे संवाद करके उन तक नई कृषि तकनीक संबंधी व अन्य विकास की जानकारियां सीधे पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र द्विवेदी ने किया तथा ज्ञापित आशीष रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts