जय सिंह
लेहड़ा बाजार (महराजगंज), 29 दिसम्बर। धानी विकास खण्ड के ग्राम सभा बरडाढ के ग्रामीणों ने गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय पर समबन्धित ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राशन कार्ड बनवाने की मॉग की ।
प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत ने बताया की ग्रामसभा बरड़ाढ के ग्रामीणों का नाम राशन कार्ड में पहले था। सभी लोगो को राशन मिल रहा था। जबसे पात्र गृहस्थी मे परिवर्तन हुआ, कुछ लोगों द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय से हेराफेरी कर नाम हटवा दिया गया। इसकी जॉच कराने को लेकर तहसील दिवस मे मैंने ओर ग्रामीणो ने मिलकर प्रार्थनां पत्र दिया गया था।
तहसील से मामले के जॉच हेतु सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया है पर उनके द्वारा जाँच करने मे हीलाहवाली की जा रही है। इसी कारण सभी ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणो मे काफी आक्रोश था। प्रर्दशन कर रहे गामीणों ने मॉग किया कि मामले की जल्द जॉच करा कर भेजा जाय जिससे उनका राशन कार्ड बन सके।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमिला और प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत, शान्ती देवी, फूल मती, सावित्री, खोवा, राम प्रसाद, शेषनाथ, धर्मराज, फूल चन्द, राज मोहन, महेश, राजन, अलगावन, सुरेश, धुनमुन सहित अनेक लोग उपास्थित रहे।