सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर, 8 जनवरी। बसपा ने बस्ती मंडल की दो जिलों सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर की आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बसपा के घोषित प्रत्याशियों में 4 मुस्लिम व 1 महिला शामिल हैं। बसपा अच्छी तरह जानती हैं सत्ता की चाभी पाने में मुसलमानों की अहम भूमिका है। इसलिए टिकट में खास तवज्जों मिल रही हैं। सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट पर मोहम्मद जमील सिद्दीकी, कपिलवस्तु(सु) पर चन्द्रभान, बांसी से लालचंद निषाद, इटवा से अरशद खुर्शीद, डुमरियागंज से सैयदा खातून को टिकट मिला हैं। वहीं संतकबीरनगर की मेंहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी, खलीलाबाद से मशहूर आलम चौधरी व घनघटा (सु) से नीलमणि टिकट पाने में सफल हुए हैं।
बसपा ने 2012 में दो को छोड़कर नए प्रत्याशी चुनाव में उतारा है जबकि एक प्रत्याशी का चुनाव क्षेत्र बदला गया है।
वर्ष 2012 के चुनाव में गोरखपुर -बस्ती मण्डल में बसपा को काफी नुकसान हुआ था और उसके हाथ से 7 सीटें निकाल गयी थी जिसे सपा, कांग्रेस, एनसीपी व पीस पार्टी ने बांटा था। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटें जीतने वाली बसपा 2012 में 8 सीटों पर सिमट गयी थी। लेकिन एक बात काबिलेगौर करीब 15 से 16 ऐसी सीटें थी जहां पर वह दूसरे पोजिशन पर थी। पार्टी इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिताउ उम्मीदवारों पर ही दांव लगा रही है। घोषित उम्मीदवारों पर पैनी निगाह भी रख रही है।
बसपा दलित व मुस्लिम वोटों पर ज्यादा भरोसा कर रही है। पिछली बार का सोशल इंजीनियरिंग वाला फार्मूला कारगर साबित नहीं हुआ था। पूर्वांचल के गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों की 41 सीटों में से 13 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का खास प्रभाव हैं। सभी दलों की निगाहें शोहरतगढ़, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, मेंहदावल, खलीलाबाद, पनियरा, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, फाजिलनगर, कुशीनगर, पथरदेवा, रामपुर कारखाना मुस्लिम बाहुल्य इलाकों पर लगी हुई है।
बसपा ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र शोहरतगढ़, इटवा, डुमरियागंज, खलीलाबाद में मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं इटवा व मेंहदावल में अन्य को मौका दिया हैं। बसपा रविवार को शायद प्रत्याशियों की अंतिम सूची करें तो स्थिति पूरे तौर पर साफ हो जायेगी।
एक बात और तवज्जो के लायक हैं कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का इन क्षेत्रों में खासा प्रभाव हैं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी इन क्षेत्रों में रोड शो व रैली भी कर चुके है और खूब भीड़ भी जुटायी हैं। वहीं पीस पार्टी भी यहां मजबूत स्थिति में हैं। यहीं से दो सीटें भी निकाल चुकी हैं। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अयूब खलीलाबाद से विधायक हैं। यानी यहां मुस्लिम मतों को सहेजना काफी मुश्किल होगा तमाम दलों के लिए। यहां पर पीस पार्टी व एआईएमआईएम को छोड़कर अन्य किसी मुस्लिम पार्टी का प्रभाव ना के बराबर हैं। दूसरी तरह सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का दोनों मंडलों पर प्रभाव बढ़ रहा है। खासकर मुस्लिम तबके में। पार्टी को प्रदेश में मान्यता भी मिल चुकी है। हाल ही में ओवैसी के पूर्वांचल दौरे को मुस्लिमों का अच्छा खासा समर्थन भी मिला है। गोरखुपर, महराजगंज, इटवा, सिद्धार्थनगर में पार्टी के सम्मेलन भी आयोजित हो चुके है। जिसमें अच्छी खासी भीड़ देखी गयी है। मुस्लिमों में ओवैसी बंधुओं की छवि किसी हीरो से कम नहीं है। ऐसे में पार्टी जिस दल से भी गठबंधन करेगी उसका फायदा उस दल को मिलेगा। फिलहाल बसपा, कांग्रेस ने तो गठबंधन से इंकार कर दिया है।
2012 के विधान सभाचुनाव में बसपा की सीटों पर स्थिति और वर्तमान प्रत्याशी
1. घनघटा (सु) –राम सिधारे– दूसरा स्थान–( नीलमणि प्रत्याशी)
2. कपिलवस्तु (सु)– पीआर आजाद– तीसरा स्थान–
( चन्द्रभान प्रत्याशी )
3. शोहरतगढ़ — मुमताज अहमद दूसरा स्थान ( मोहम्मद जमील सिद्दीकी प्रत्याशी)
4. बांसी — विनय शंकर तिवारी तीसरा स्थान ( लालचंद निषाद प्रत्याशी)
5. इटवा– सुबोधचंद यादव –दूसरा स्थान– (अरशद खुर्शीद प्रत्याशी)
6. डुमरियागंज –सैयदा खातून दूसरा स्थान ( दोबारा उम्मीदवार)
7. मेंहदावल – मो. तैयब तीसरा स्थान ( अनिल कुमार त्रिपाठी प्रत्याशी)
8. खलीलाबाद– मशहूर आलम चौधरी तीसरा स्थान (दोबारा उम्मीदवार)
पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार
1. डुमरियागंज — मलिक कमाल युसुफ – पीस पार्टी– ( सपा से उम्मीदवार)
2. खलीलाबाद — डा. अयूब– पीस पार्टी
3. शोहरतगढ़ — लालमुन्नी सिंह–सपा– (सपा से उम्मीदवार)
4.कपिलवस्तु ( सु) — विजय कुमार– सपा– ( सपा से उम्मीदवार)
5.इटवा — माता प्रसाद पांडे– सपा– ( सपा से उम्मीदवार)
6.बांसी — जय प्रताप सिंह– भाजपा
7. मेंहदावल–लक्ष्मीकांत निषाद– सपा
8.घनघटा — अलगू प्रसाद–सपा–(सपा से उम्मीदवार)
वर्ष 2012 के चुनाव में बसपा से जीते उम्मीदवार
1. पडरौना -स्वामी प्रसाद मौर्य (अब भाजपा में )
2. चिल्लूपार -राजेश त्रिपाठी (अब भाजपा में )
3. बांसगांव -डा. विजय कुमार
4. चौरी चौरा -जय प्रकाश निषाद
5. पनियरा -जीएम सिंह
6. बस्ती सदर-जीतेंद्र कुमार चौधरी
7. सहजनवां -राजेन्द्र सिंह
8. कप्तानगंज -राम प्रसाद चैधरी
पिछले दो विधानसभा चुनाव में दलों की स्थिति
2007 2012 फायदा नुकसान
सपा 15 18 3 0
बसपा 15 8 0 7
भाजपा 7 7 0 0
कांग्रेस 4 5 1 0
पीस पार्टी 0 2 2 0
एनसीपी 0 1 1 0