सिसवा बाजार (महराजगंज), 10 जनवरी। स्व. ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक राज्यस्तरीय कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के दो मुकाबलों में एससीसी क्रिकेट क्लब सिसवा ने रक्सौल क्रिकेट क्लब बिहार को व न्यू चैंपियन क्रिकेट क्लब सिसवा ने बुटवल क्रिकेट क्लब नेपाल को पराजित किया।
महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज के मैदान पर सिसवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित तीसरे दिन के दो प्रतिस्पर्धा के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर एससीसी क्रिकेट क्लब सिसवा ने बल्लेबाजी का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में बब्लू व संजय के 25-25 रनों के योगदान की मदद से 93 रन का स्कोर बनाया। विपक्षी टीम रक्सौल क्रिकेट क्लब बिहार की टीम 87 रन ही जोड़ पाई। मुकाबला सिसवा की टीम ने 6 रनों से जीत लिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सिसवा के संजय को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच न्यू चैंपियन क्रिकेट क्लब सिसवा तथा बुटवल क्रिकेट क्लब नेपाल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 15 ओवरों में विष्णु के 51रनों को जोड़ते हुये नेपाल ने सिसवा की टीम को 84 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सिसवा की टीम के सुमित 37 व आदर्श सिंह (नमन) के 11 रनों की बदौलत 11ओवरों में ही 85 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच में सिसवा के युवा खिलाड़ी सत्यम सिंह को सर्वाधिक 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता व चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह रहे। मैच कमेंट्रेटर की भूमिका उमेश जायसवाल व आकाश सिंह ने निभाई। इस दौरान प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, क्लब के अध्यक्ष सत्यम सिंह, सोनू पूरी, महेश बहादुर सिंह, अंकुर सिंह, शुभम सिंह, गोलू, विवेक जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।