सिसवा बाजार (महराजगंज), 8 जनवरी। सिसवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच सिसवा व दूसरा मैच कप्तानगंज की टीम ने जीत कर अगले दौर के लिये स्थान सुरक्षित कर लिया।
स्थानीय महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज के मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे दिन के मैच पहला मैच सिसवा स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब व नंदानगर क्रिकेट क्लब गोरखपुर के बीच 15-15 ओवर का मैच खेला गया। टॉस जीतकर गोरखपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिसवा की टीम ने आदित्य 68, यश सिंह 33, अहमद 07, विकास 06 व राजू के 04 रनों की मदद से 123 रन बनाये। गोरखपुर की तरफ से विवेक व आलोक ने दो-दो तथा संजय व दीपू ने एक-एक विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी गोरखपुर की टीम 119 रन ही बना सकी और इस मैच में सिसवा 4 रन से जीत दर्ज की। गोरखपुर की टीम के खिलाड़ियों में 48 रन भोला, 22 रन विशाल, विपिन 18, पंकज 8, विशाल 6 व आलोक ने 5 रन बनाया।
दूसरा मैच डायमंड क्रिकेट क्लब कप्तानगंज(कुशीनगर) तथा आर्यन नाइटराइडर्स सिसवा के बीच खेला गया जिसमे सिसवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिसवा की टीम केश्वर 18, रूपेश 17, चंद्रभूषण 16, जितेंद्र 15 व सन्नी के 5 रन के बदौलत 15 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गयी। कप्तानगंज के खिलाड़ी रंजीत 4, भोला 3, बब्लू 2 छोटू ने 1 विकेट लिये। जबकी विपक्षी टीम कप्तानगंज के राघव 50, छोटू 14, अंशु 7 व वसीम 4 रन की मदद से टीम ने 10वें ओवर में ही 93 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।पहले मैच में सर्वाधिक 68 रन बनाने वाले सिसवा के आदित्य केशरी तथा दूसरे मैच में 50 रन बनाने वाले कप्तानगंज के राघव को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच के मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया व शिवजी सोनी रहे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सत्यम सिंह, प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक जायसवाल, सोनू पूरी, आदर्श सिंह,मो0 आतिफ, अंकुर सिंह, गोलू व किशन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।