समाचार

सड़क निर्माण मे बच्चों को भी बनाया मजदूर 

पीपीगंज (गोरखपुर ), 14 जनवरी। पीपीगंज-जसवल मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करा रहे ठेकेदारों ने बच्चों को भी मजदूर बना कर कम पर लगा दिया है और इस बारे मेन पूछे जाने पर सभी जिम्मेदार अंजान बन रहे हैं।
पीपीगंज-जसवल मार्ग के चौड़ीकरण का करी तेजी पर है।  केंद्र सरकार ने 20 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 28 करोड रुपए दिये हैं। इसका उद्घाटन  8अक्टूबर 2016 को केंद्रीय मंत्री नितिश गडकरी ने किया था।

इस असदक के निर्माण कार्य में बच्चे भी कम करते देखे जा रहे हैं। मेठ और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में 12 वर्ष के बच्चो को भी काम पर लगाया गया है। बच्चों को बहुत कम मजदूरी भी दी जा रही है। सामान्य मजदूर को जहां तीन सौ रूपये दिये जाते हैं वहीं बच्चो को सौ से डेढ़ सौ रूपए में ही बहला-फुसलाकर सुबह से शाम तक काम कराया जा रहा है।

 सहायक अभियन्ता रामजीत प्रसाद ने बताया की अगर ठेकेदार के द्वारा बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है तो नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। मेठ रविन्द्र सिंह और मुंशी नरसिंह ने बताया है की हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं है।⁠⁠⁠⁠

Related posts