समाचार

ईवीएम हटाने की मांग को लेकर पूर्वांचल सेना का आंदोलन जारी, पुतला फूंका

गोरखपुर , 15 मार्च। ‘ ईवीएम हटाओ – देश बचाओ- लोकतंत्र बचाओ ‘ आंदोलन के क्रम में पूर्वांचल सेना ने 14 मार्च को  टेम्पर्ड ईवीएम मशीनों द्वारा चुनाव कराने का आरोप लगते हुए चुनाव आयोग का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।

पूर्वांचल सैनिको का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 अक्टूबर 2013 को सुब्रह्मण्यम स्वामी बनाम चुनाव आयोग मामले के जजमेंट में ईवीएम मशीनों में विविपीएटी सिस्टम लगकर ही इसका प्रयोग करने को कहा था, परंतु चुनाव आयोग ने धोखा देते हुए केवल 24 जगहों पर विविपीएटी लगाकर चुनाव कराकर नतीजो को प्रभावित करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट का उल्लंघन किया है ।

fc2166fc-e356-4624-a007-3a9a565ae9ac
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि वोट घोटाला काण्ड हमारे लोकतंत्र पर हमला है। हम इसे बर्दाश्त नही करेंगे । उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग विविपीएटी सिस्टम से चुनाव कराने में सक्षम नहीं तो उसे इवीएम की जगह पेपर बैलेट से चुनाव करना चाहिए था परंतु आयोग ने ऐसा नही किया जो की साबित करता है कि इनके मन में चोर था । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी अफसरों पर जाँच होनी चाहिए । उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र की हत्या हम बर्दाश्त नही करेंगे , और बीते चुनावो की जाँच करा सच्चाई सामने लाने और इवीएम मशीन पर प्रतिबन्ध लगाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
इस अवसर पर अमर सिंह पासवान , देवेंद्र मौर्या, राधेश्याम शेहरा , सुरेंद्र वाल्मीकि दीपक यादव, आशुतोष पासवान, सुनील पासवान, वेद प्रकाश, सोनू कुमार , विनीत पासवान, विनोद कुमार शाह, संतोष कुमार, अवधेश भारती, सुजीत गौतम, विद्यानंद, दीपक कुमार, कपिलदेव गौतम, प्रवीण कुमार गौतम, विकी भारती, सुमित गौतम, सूरज कुमार भारती, गोबिन्द भारती, सोमनाथ, सोनू सिद्धार्थ, आकाश पासवान, महावीर प्रसाद, अविनाश पासवान, महेंद्र प्रसाद , राहुल भारती, अमन खान, संकल्प दुबे, रामेश थापा, योगेंद्र प्रताप, सत्येंद्र, मंजेश, रोहित मुंशी, विजय कन्नौजिया, रोहित मुंशी, सुभाष मौर्या, रामराज भर्ती, चन्द्रिका प्रसाद , सागर पासवान, राधेश्याम निषाद, अनीस कुमार, सुरेश निषाद रवि प्रकाश, गौरव कुमार, आनंद प्रकाश राव, प्रशांत कुमार, दयानंद भारती, राम मुरारी आर्य, संदीप मझवार, सागर कुमार, शिवसागर आदि उपस्थित थे। ⁠⁠⁠

Related posts