सग़ीर ए खाकसार
पचपेड़वा (बलरामपुर), 5 मार्च। मदरसा गरीब नवाज बरगदवा सैफ के छात्र -छात्राओं में ड्रेस वितरित किया गया। कुल 619 छात्र-छात्राओं को दो -दो जोड़ी ड्रेस दिया गया।
इस मौके प्रबंधक असगर अली ने कहा कि शिक्षा के ज़रिये ही हम गरीबी, अन्धविश्वास को दूर कर सकते हैं। तालीम से ही समाज और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रधानचार्य अबुल हसन ने कहा कि यह बच्चे ही हमारे भविष्य हैं। इन्हें बेहतर तालीम और मौके देना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर मास्टर शकील अहमद के अलावा मदरसे के अन्य अध्यापक व् ग्राम के कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।