गोरखपुर, 16 मई। गोलघर में गणेश तिराहे पर आज दोपहर इनोवा से कुचलकर स्कूटी पर सवार 10 वर्षीय लड़की खुशी की मौत हो गई। ख़ुशी अपनी ममेरी बहन के साथ गोलघर जा रही थी कि यह हादसा हुआ।

ख़ुशी की पिता मोहम्मद अजीम बस्ती जिला के राजकीय पालटेकनिक में प्रिंसिपल है। बच्ची गर्मियों की छुट्टी में यहां आई हुई थी। आज वह अपनी मामा की बहन सिमरन पुत्री मलिक मोहम्मद सलीम के साथ पीछे बैठकर स्कूटी से जा रही थी। स्कूटी सिमरन चला रही थी। कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर गणेश चौराहा पर एक इनोवा ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिसे खुशी नीचे गिर पड़ी। इनोवा कार उसे कुचलती हुई आगे निकल गई। 10 वर्षीय खुशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिमरन मामूली तौर पर घायल हुई है।