Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारनौकरी नहीं मिलने पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों ने आत्मदाह की कोशिश की

नौकरी नहीं मिलने पर तीन आउटसोर्स कर्मचारियों ने आत्मदाह की कोशिश की

गोरखपुर, 2 मई। नए वित्तीय वर्ष में नौकरी से वंचित हुए तीन आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज जिला महिला अस्पताल में आत्मदाह की कोशिश की। इन लोगों ने अपने उपर किरासन तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों व पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ गई लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। छूटने के बाद ये लोग डीएम कार्यालय गए और प्रदर्शन किया।
जिला महिला अस्पताल में विभाग द्वारा पिछले वर्ष आउटसोर्स से सफाई व अन्य कार्यों के लिए 24 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था।

853d8fe3-8b10-4590-aca8-ee94adde15ed

इस वर्ष टेंडर के जरिए दूसरी आउटसोर्स कम्पनी प्राइम साल्यूशन को ठेका मिल गया। उसने पुराने में से कुछ कर्मचारियों को ही लिया। इससे 15 कर्मचारी अपनी नौकरी गवां बैठे। उन्होंने फिर से नौकरी पाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

आज इनमें से तीन कर्मचारी महिला अस्पताल पहुंचे और अपने उपर किरासन तेल डालकर आग लगाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान कर्मचारी अपनी नौकरी को फिर बहाल करने की मांग को लेकर अपनी बात कहते रहे। पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले तीन कर्मचारियों का हिरासत में ले लिया और उन्हें अपने साथ ले गई लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments