Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारजनपदशैलजा सिंह को एम्स प्रवेश परीक्षा में आल इण्डियां 614 रैंक

शैलजा सिंह को एम्स प्रवेश परीक्षा में आल इण्डियां 614 रैंक

निचलौल (महराजगंज), 16 जून। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्रा शैलजा सिंह ने एम्स प्रवेश परीक्षा में आल इण्डियां 614 रैंक अर्जित कर क्षेत्र का मान बढया है।

शैलजा की इस सफलता पर परिजनों ने जहां खुशी का इजहार किया है वहीं लोगों ने उसे बधाई भी दी है।
बृहस्पतिवार को घोषित एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा परिणाम में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्रा शैलजा सिंह ने अपनी कामयाबी का झण्डा बुलंद किया है।सेक्रेड हार्ट से प्रारम्भिक शिक्षा शुरु करने वाली शैलजा हाई स्कूल तक की शिक्षा सेक्रेड हार्ड स्कूल में लेने के बाद आगे की पढाई के लिये बनारस चली की गयी यहां के इण्टरमीडिएट की पढाई के साथ ही एक निजी क्लास कर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने लगी। इस बार के प्रवेश परिक्षा में पहली बार हिस्सा लेने के बाद पहले प्रयास में ही शैलजा ने यह कामयाबी हासिल की है। उन्होने कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है।उनकी इस सफलता पर बैंक मैनेजर पिता विमल कुमार सिंह, माता रेखा सिंह, अर्जुन सिंह, जय प्रकाश सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एससी सान्त्रा, आनन्द त्रिपाठी, पुनीत मिश्र,अजय प्रताप सिंह, रितेश प्रताप सिंह, रवि सिंह, अनिल मद्धेशिया आदि ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments