Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारसीएम का हेलीकाप्टर उतारने के लिए घुघली में काटी गई 17 डिसमिल...

सीएम का हेलीकाप्टर उतारने के लिए घुघली में काटी गई 17 डिसमिल गन्ने की फसल

महराजगंज, 9 अगस्त. घुघली में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतारने के लिए 17 डिसमिल गन्ने की खड़ी फसल काट दी गई। फसल गन्ना किसान की सहमति से काटे जाने और इसके एवज में किसान को 21420 रूपये बतौर मुआवजा दिए जाने की बात कही जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त को महराजगंज आएंगे।वे पहले कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे तथा घुघली में एक विद्यालय का शिलान्यास करने के साथ चैनपुर में सहभोज कार्यक्रम में शरीक होंगे।
घुघली में हेलीपैड बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास स्थित कलपा देवी पत्नी गंगा विष्णु के गन्ने की फसल काट दी गई है।
इस संबंध में गन्ना विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया गन्ने की फसल किसान को सहमति से काटी गई है। गन्ना 68×10 मीटर क्षेत्रफल अर्थात करीब 17 डिसमिल में काटा गया है जिसमें संभावित उत्पादन करीब 68 कुतल का मूल्य 21420 रूपये बतौर मुआवजा किसान को दिया जाएगा।
इस संबंध में प्रशासन का पक्ष जानने को एडीएम से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने व्यस्त होने की बता कहते हुए फोन रख दिया. गन्ना किसान से भी संपर्क नहीं हो पाया जिससे उसका पक्ष नहीं जाना जा सका.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments