Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारजनपदजागरूकता अभियान के लिए रवाना किये गए प्रचार वाहन

जागरूकता अभियान के लिए रवाना किये गए प्रचार वाहन

महराजगंज, 22 सितम्बर. पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी के अवसर पर विकास भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला तथा यातायात नियमों के प्रचार  प्रसार के लिए गुरूवार को उप संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी श्रीवास्तव ने प्रचार वाहनों को रवाना किया।
एआरटीओ श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी वाहन चालकों के साथ आम जनमानस को जागरूक किया जाय कि वे न केवल यातायात नियमों का पालन करें बल्कि वाहन सावधानी पूर्वक चलायें. यातायात नियमों का ठीक से पालन करके हम मार्ग दुर्घटनाओ से बच सकते हैं. उन्होंने ने चार प्रचार वाहनों को चारों तहसीलो के लिए रवाना किया. इस अवसर पर हुदा बाबू, दिनेश तिवारी , दुन्नू लाल ,राधेश्याम, श्रीमती बिन्नू सिंह, राम जीत , मदन मोहन आदि मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments