Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारजनपदसार्वजनिक रास्ते से कब्ज़ा हटाने के लिए कुनबे के साथ भूख हड़ताल...

सार्वजनिक रास्ते से कब्ज़ा हटाने के लिए कुनबे के साथ भूख हड़ताल पर बैठा खादिम

महराजगंज, 24 सितम्बर.  निचलौल तहसील के कोठीभार थाना क्षेत्र के सोहट गाँव के मदहा टोला निवासी खादिम अपने कुनबे संग सार्वजनिक रास्ते को खाली कराने की मांग को लेकर शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठा गया।
खादिम ने कहा कि वर्षों से गाँव का एक सार्वजनिक रास्ते से ग्रामीणों का आना जाना था मगर गाँव के ही एक दबंग ने रास्ते पर अवैध कब्जा करके रास्ता रोक दिया है। उसने सार्वजनिक रास्ते को खाली कराने के लिए जिला, तहसील से लेकर थाना स्तर तक का चक्कर काटा मगर कहीं से भी न्याय नहीं मिला । जिससे मजबूर होकर भूख हड़ताल शुरू पर बैठना पड़ा ।
खादिम ने कहा कि जब तक रास्ता खाली नहीं कराया जाएगा तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा । जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होग.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments