Friday, September 22, 2023
Homeसाहित्य - संस्कृतिचौथा सैयद मज़हर अली शाह मेमोरियल आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन...

चौथा सैयद मज़हर अली शाह मेमोरियल आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 11 नवम्बर को

गोरखपुर, 22 अक्टूबर। स्टार चेरिटेबुल ट्रस्ट की जानिब से चौथा सैयद मज़हर अली शाह मेमोरियल आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 11 नवम्बर को रात  8 बजे बक्शीपुर स्थित एमएसआई इंटर कालेज में आयोजित किया गया है. इसमें देश के 18 शायर व कवि अपने कलाम पेश करेंगे।

मुशायरा व कवि सम्मेलन को नाम दिया गया है ‘एक शाम प्रेमचंद व फिराक के नाम’ । इस कार्यक्रम के संयोजक डा. विजाहत करीम व अध्यक्ष डा. सुरहिता करीम है। संचालन शायर डा. कलीम कैसर करेंगे। मुशायरे में प्रोफेसर वसीम बरेलवी,  मंजर भोपाली, डा. माजिद देवबंदी, शबीना अदीब, हसन काजमी, डा. अखिलेश मिश्रा, अंशू प्रिया, सुनील कुमार तंग, डा. महताब आलम,  डा. अनिल चौबे, प्रमोद तिवारी, अना देहलवी,  डा. पीके धुत, मलिक जादा जावेद, इकबाल अशहर,  शाइस्ता सना, उस्मान मिनाई, डा. नसीम निकहत शिरकत करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments