Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारजनपदमहराजगंज में पहले दिन 705 कुंतल धान की खरीद

महराजगंज में पहले दिन 705 कुंतल धान की खरीद

महराजगंज,  2 नवंबर। महराजगंज जिले में धन खरीद शुरू हो गई है. पहले दिन सात केन्द्रों पर दस किसानों से 705 कुंतल धान की खरीद हुई.  धान खरीद के पहले दिन जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने सात और पीसीएफ के जिला प्रबंधक जेबी सिंह ने नौ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने निरिक्षण में पाया कि दो क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू नही हुई थी। इन केन्द्र प्रभारियो को धान खरीद में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। पांच केन्द्रों के प्रभारियो ने नौ एमटी धान खरीद कर खरीदारी का खाता खोल दिया है।
श्री  त्रिपाठी ने खाद्य विभाग के महराजगंज केन्द्र, किसान सेवा सहकारी समिति चिऊरहा, केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार, यूपी एंग्लो महराजगंज,किसान सेवा सहकारी पकङी नौनिया,सहकारी समिति पकङी नौनिया तथा पीसीएस रम्हौली का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान किसान सेवा सहकारी समिति चिऊरहा तथा यूपी एग्रीगेटर महराजगंज पर खरीद नही होना बताया गया। जिससे डिप्टी आरएमओ श्री त्रिपाठी ने खरीद में तेजी लाने तथा हर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
जिला प्रबंधक पीसीएफ जेबी सिंह ने बुधवार को नौ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया किया।  जिला प्रबंधक श्री सिंह ने किसान सेवा सहकारी समिति चिऊरहा,साधन सहकारी समिति पकङी खुर्द,साधन सहकारी समिति मिठौरा,किसान सेवा सहकारी समिति पकङी नौनिया,सहकारी संघ पकङी नौनिया,पीसीएफ रंहौली, केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार महराजगंज,सहकारी संघ महराजगंज तथा साधन सहकारी समिति करमहा केन्द्र का निरीक्षण किया।

जे बी सिंह
जे बी सिंह

पीसीएफ के क्रय केन्द्रों पर धन व बोरे की कमी नहीं-जेबी सिंह
पीसीएफ के  जिला प्रबंधक जेबी सिंह ने कहा है कि सभी क्रय केन्द्रों पर धन व बोरे की कमी नहीं है। समर्थन मूल्य योजना के तहत धान खरीद के लिए सभी संसाधन उपलब्ध है। सहकारी समिति (पैक्स) के कुछ ऐसे कर्मचारी अनावश्यक रूप से विरोध जताने रहे हैं जिनके समिति को क्रय केन्द्र नहीं बनाया गया है। केन्द्र उन्ही समिति को नहीं बनाया गया है जिनके ऊपर पिछले सालों का सीएमआर बकाया है।

उन्होंने बताया कि पीसीएफ के सभी केन्द्रों पर पर्याप्त धन व बोरे उपलब्ध करा दिए गए है। धन व बोरे के अभाव में धान खरीद प्रभावित नहीं होने पाएगी। धान खरीद के शुरूआती दौर में सभी क्रय केन्द्रों पर तीन-तीन गांठ बोरा व तीन तीन लाख रूपये उपलब्ध करा दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments