जनपद

पीसीएफ ने 1327 किसानों से खरीदा 11000 टन धान

-गत वर्ष की तुलना में इसी अवधि में हूई इन साल 2291 टन अधिक धान की खरीद

महराजगंज, 27 नवम्बर. महराजगंज जिले में पीसीएफ ने 26 नवम्बर तक 1327 किसानों से 10912 टन धान खरीद की है जो इसी अवधि में गत वर्ष  की तुलना में 2291 टन अधिक है. पिछले साल 26 नवंबर तक मात्र करीब 8621 टन धान खरीद हुई थी.

पीसीएफ के जिला प्रबंधक जेबी सिंह ने रविवार धान खरीद की समीक्षा की तो यह तथ्य सामने आये. श्री सिंह ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे हर दिन समय से केन्द्र पर अपनी उपलब्धता बनाए रखें. क्रय केन्द्रों  पर खरीद संबंधित सारी व्यवस्था पूरी करें। नमी मापन यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, फैन, छलना चालू हालत में रखें। क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों को तौल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए. हर किसान का धान तौल कराया जाए. किसी भी किसान को बेवजह परेशान न किया जाए.

[box type=”shadow” ]धान खरीद की फैक्ट फाइल

26 नवंबर तक कुल खरीद- करीब 10921 टन

भुगतान के लिए पीसीएफ से क्रय केन्द्रों पर करीब 1707 लाख भेजा

धान खरीद के लिए पीसीएफ के पास करीब 2209 लाख उपलब्ध

-संबद्ध मिलों को 7470 टन डिलेवरी [/box]

उन्होंने कहा कि किसनों को यदि कोई समस्या हो तो कार्यालयां के इन नंबरों -अमित कुमार (8765984519), परशुराम (9918969958), सिद्देश्शर (8765984513), जेबी सिंह (8765984512) पर फोन करें. न सीएमआर चावल राइस मिलों से एफसीआई को डिलेवरी

Related posts