Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारजनपदअयोध्या के बाबा केशव दास ने विहार के जोगेंद्र सिंह...

अयोध्या के बाबा केशव दास ने विहार के जोगेंद्र सिंह को किया चित्त

लक्ष्मीपुर ब्लाक के बेलवा खुर्द के तीन दिवसीय दंगल का ह्आ समापन

लक्ष्मीपुर (महराजगंज), 25 दिसम्बर. लक्ष्मीपुर विकास खण्ड़ के बेलवा खुर्द में कुश्ती दंगल के तीसरे दिन दर्जन भर से अधिक पहलवानो ने  जोर अजमाइश के लिए हाथ मिलाया । कुश्ती देखने के लिए  भारी तादाद में लोग पहुँचे. नेपाल से आये पहलवानो ने  अघना दम दिखाया।

आखिरी दिन की कुश्ती में मुन्ना  गोकुलपुर और सुरेंद्र कानपुर  के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुन्ना पहलवान ने बाजी मारी। तीसरी जोड़ी सन्दीप गोकुलपुर और भूपा सिंह राजस्थान के बीच हुआ जिसमे सन्दीप ने बाजी मारी। चौथी कुश्ती इंजमाम समरधीरा और इंद्रजीत दिल्ली के बीच हुई जिसमें इंजमाम ने बाजी मारी। पांचवीं कुश्ती बाबा केशव दास और जोगेंद्र सिंह विहार के बीच हुई है जिसमें बाबा केशव दास ने बाजी मारी। छठवीं कुश्ती जितेंद्र पहलवान मुजुरी और राजवीर राजस्थान के बीच हुई जिसमें जितेंद्र ने राजवीर को आसमान दिखा दिया। बड़ी रोचक कुश्ती बाबा केशव दास की रही।

अंत में दो महिलाओं की कुश्ती पूनम सिंह हरियाणा हिसार और कविता दिल्ली के बीच हुई जिसमें पूनम सिंह हरियाणा ने बाजी मारी। महिला पहलवान पूनम सिंह जीआरपी में इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुई है। इस अवसर पर  जीतेन्दर पहलवान उमा शंकर दास राजेश पहलवान, इंजमाम ,मुन्ना, संदीप , अखिलेश , प्रदीप ,दीनानाथ , संजय आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments