गोरखपुर, 18 जनवरी। रंगकर्मी आरिफ अज़ीज़ लेनिन की पांचवी पुण्यतिथि पर 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से प्रेमचंद पार्क में संगोष्ठी, नाटक का मंचन और जन गीत के गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन अलख कला समूह के साथ मिलकर संस्थान ने किया है। श्री सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे ‘ रंगमंच की वर्तमान चुनौतियाँ ‘ विषय पर गोष्ठी होगी। इसके बाद प्रदीप कुमार पलटा और उनके साथी जनगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अलख कला समूह द्वारा नाटक ‘ अभी वही है निजामे कोहना- भाग 2 ’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक वरिष्ठ रंगकर्मी राजाराम चौधरी ने लिखा है। नाटक का निर्देशन भी उन्हीं का है।
Comments are closed.