Friday, September 22, 2023
Homeआडियो - विडियोकभी भी ढ़ह सकता है पंत पार्क के गेट का जर्जर पिलर

कभी भी ढ़ह सकता है पंत पार्क के गेट का जर्जर पिलर

गोरखपुर, 17 मार्च. गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित पंत पार्क के गेट का दोनों पिलर बहुत जर्जर हो गए हैं और वे कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित इस पार्क में हमेशा लोगों की आमदरफ्त लगी रहती है और जिस गेट से लोगों का आना जाना रहता है वहीं के दो पिलर जिन पर पंत पार्क का टूटा हुआ बोर्ड लगा हुआ है, जो नाजुक हालात में है। कभी भी यह पिलर गिर सकता है और लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है। पिलर को जल्द दुरुस्त किया जाना बेहद जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments