गोरखपुर, 18 मार्च. भाकपा माले जिला कार्यालय पर शनिवार को हुई एक बैठक में सोशलिस्ट नेता रामाकांत पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें उनकी स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव राजेश साहनी ने कहा कि रमाकांत पांडेय जी हमेशा स्वतंत्रता और समानता के लिए लड़ते रहे। संप्रदायिक ताकतों के उभार के समय भी वह निर्भय होकर खड़े रहे. उन्होंने फर्टिलाइजर मजदूरों की लड़ाई को न सिर्फ मजबूती दी बल्कि गोरखपुर फर्टिलाइजर बन्द होने के खिलाफ आंदोलन को राष्ट्रीय मुद्दा बना कर वे हमेशा आम जनता के लिए न्याय के पक्ष में खड़े रहे.