आंदोलन के 64वें दिन प्रशासन ने की कार्रवाई,कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
तमकुहीराज (कुशीनगर )। ए पी तटबंध के पास नारायणी नदी से बालू खनन के विरोध में 64 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधायक मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विधायक और ग्रामीणों को पटहेरवा थाने ले जाया गया है।
कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचने लगे हैं। थाने पर ग्रामीणों की भीड़ से अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए हैं।
ग्रामीणों और विधायक की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
आज अपरान्ह चार बजे अफसर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ धरना स्थल विरवट कोन्हवालिया पहुंचे और आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। ग्रामीणों और विधायक ने शांतिपूर्ण प्रतिरोध किया। विधायक अजय कुमार लल्लू सहित सैकड़ों ग्रामीणों को पुलिस वाहन में बिठाकर पटहेरवा थाना ले जाया गया।
ग्रामीण नारायणी नदी से बालू खनन का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का रुख लगातार एपी तटबंध की तरफ हो रहा है और हर वर्ष इस कारण तटबंध और तटबंध के अंदर स्थित गांव कटान के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में तटबंध के पास बालू खनन की अनुमति देकर सरकार और प्रशासन ने दर्जनों गांवों की एक लाख से अधिक जनता की जान को खतरे में डाल दिया है।
जिला प्रशासन ने बालू खनन के तीन पट्टे दिए हैं। ग्रामीण पट्टा का आवंटन निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। तटबंध की देख रेख करने वाले बाढ़ खंड के अभियंताओं ने भी बालू खनन को तटबंध के लिए खतरा बताया था। इसके बावजूद सरकार-प्रशासन बालू खनन रोकने के बावजूद आंदोलनकारियों का ही दमन करने पर उतारू हो गई है।