Friday, September 22, 2023
Homeसाहित्य - संस्कृतिफ़िराक़ गोरखपुरी के लेखन एवं व्यक्तित्व पर परिचर्चा 25 को

फ़िराक़ गोरखपुरी के लेखन एवं व्यक्तित्व पर परिचर्चा 25 को

गोरखपुर. फ़िराक़ गोरखपुरी के जन्मदिन 28 अगस्त के पहले 25 अगस्त को मियां साहब इस्लामिया इंटर कालेज के पुस्तकालय हाल में प्रगतिशील लेखक संघ की स्थानीय इकाई के तत्त्वावधान में फ़िराक़ के लेखन एवं व्यक्तित्व पर परिचर्चा आयोजित की गई है.

परिचर्चा में महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायन राय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल राय, आलोचक डा. रघुवंश मणि त्रिपाठी, डा. महबूब सईद एवं फ़िराक़ एकेडमी गोरखपुर के संस्थापक श्री अनिल श्रीवास्तव भागीदारी करेंगे.

परिचर्चा के बाद आमंत्रित रचनाकारों द्वारा अपनी रचनाओं का पाठ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आर्य हरीश कोशलपुरी (अंबेडकरनगर) के तीन काव्य संग्रहों का लोकार्पण भी होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments