Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारटाउन हाल कचहरी क्लब मैदान में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

टाउन हाल कचहरी क्लब मैदान में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

गोरखपुर. टाउन हाल कचहरी क्लब मैदान में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लगायी गयी 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 25 नवम्बर शुरू हो गई. यह प्रदर्शनी 4 दिसम्बर तक चलेगी.

 प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य लल्लन तिवारी ने की. इस मौके पर डीएम के0 विजयेन्द्र पांडियन, एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ भी मौजूद थे.

प्रदर्शनी में 80 इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों के टाल लगाये गये हैं. इनमें उत्तर प्रद्रेश, उत्तराखण्ड, बंगाल व काश्मीर के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर, ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, भागलपुर की सिल्क चादरे, बीकानेर की पापड़, बडी, भुजियाॅ, नमकीन, प्रतापगढ़ का आँवला उत्पाद, कन्नौज के सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन, लखनऊ की चिकन इम्ब्राइडरी, शुद्ध शहद, चर्म सिल्प, घरेलू वस्तुएँ एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद हैं.

प्रदर्शनी के आयोजक उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर एन0पी0 मौर्य ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खादी एवं ग्रामोद्योग के इकाईयों के उत्पाद के साथ-साथ अन्य प्रदेशो के भी इकाईयों द्वारा अपने-अपने उत्पाद के प्रदर्शन के साथ-साथ जनपद वासियों को एक स्थान पर ही खादी ग्रामोद्योग के निर्मित वस्तुएँ बिक्री हेतु उपलब्ध होंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments