गोरखपुर। कथाकार रवि राय के कथा संग्रह ‘ चौथी कसम ‘ का लोकार्पण और उस पर बातचीत का कार्यक्रम 24 नवम्बर को दोपहर दो बजे से प्रेमचंद पार्क में आयोजित किया गया है. यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि ‘ चौथी कसम ’ कथाकार रवि राय का दूसरा कथा संग्रह है. उनका पहला कथा संग्रह ‘ बजरंग अली ’ वर्ष 2017 में प्रकाशित हुआ था जो काफी पसंद किया गया था.
रवि राय के कथा संग्रह ‘ चौथी कसम ‘ का लोकार्पण 24 नवम्बर को
RELATED ARTICLES