मदरसा बोर्ड परीक्षा में दूसरे दिन 329 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को 329 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सात केंद्रों पर हुई।

पहली पाली में 259 व दूसरी पाली में 70 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। प्रथम पाली में सबसे ज्यादा मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में 102, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में 61 व पटेल स्मारक इंटर कालेज भटहट मे 41 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में सबसे ज्यादा 24, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में 18 व पटेल स्मारक इंटर कालेज में 16 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। प्रथम पाली में सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल, फाजिल की परीक्षा हुई।

दोनों पाली मिलाकर 1721 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 329 ने परीक्षा छोड़ दी। शहर के परीक्षा केंद्रों पर ज्यादातर परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षार्थियों की परीक्षा के प्रति रुचि पिछले कुछ सालों में बहुत घटी है। परीक्षा 5 मार्च तक चलेगी।

कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। ऐसी स्थिति तब है जब सात परीक्षा केंद्रों में से बनाए गये छह परीक्षा केंद्रों को सरकार अनुदान देती है। सीसीटीवी पर तो बहुत फोकस किया जाता है लेकिन बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। फार्म भरने से लेकर परीक्षा देने और परीक्षा परिणाम तक परीक्षार्थियों को परेशानियां ही उठानी पड़ती है। जो परीक्षा के प्रति रुचि घटने का बड़ा कारण है। वहीं सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) व सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) की तो मान्यता हर जगह है लेकिन कामिल व फाजिल की डिग्री की मदरसे के अलावा कहीं कोई वैल्यू नहीं है।