‘ देहात ’ संस्था बांटेगी 55000 बच्चों को पोषण युक्त नमकीन

बहराइच. ज़िले में दो दशकों से बच्चों के अधिकारों, वन अधिकारों व मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्था- डेवलपमेंटल एसोसिएशन फार ह्यूमन एडवांसमेंट (देहात) द्वारा कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति से बच्चों के पोषण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए एक विशेष प्रकार के स्नैक्स “गोमो” के वितरण की योजना बनाई है. इस क्रम में बच्चों में नि:शुल्क वितरण हेतु 55000 पैकेट की खेप बहराइच पहुंच चुकी है.

देहात के मुख्य कार्यकारी जितेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि यह उत्पाद मार्श एज-पुणे द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सेंट जान्स हास्पीटल बंगलोर एवं टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर पीली दाल से तैयार किया गया है. इसमें प्रोटीन, आयरन, जिंक, विटामिन ए, बी, सी, डी, बी-6 समेत कई पोषक तत्वों का समावेश है.

कोरोना महामारी के चलते सीमित संसाधनों से बने भोजन में पोषक तत्वों की कमी स्वाभाविक है जिसे दूर करने में “गोमो” अहम भूमिका निभाएगा.