कोरोना से ठीक हो चुके सभी छह लोग जेल के पास बने क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट होंगे
महराजगंज. कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके छह व्यक्ति तीन मई तक क्वारंटीन में रहेंगे. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शनिवार को जेल के पास बने क्वारंटीन वार्ड में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को शिफ्ट किया जा सकता है. इसी क्रम में जिले को कोरोना मुक्त जनपद घोषित किया गया है.
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोल्हुई व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया, विशुनपुर कुर्थिया, कम्हरिया बुजुर्ग व बड़हरा इंद्रदत्त के छह लोगों में तीन अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद इन सभी को इलाज के लिए जगदौर सीएचसी मिठौरा में भर्ती किया गया. चौदह दिन इलाज के बाद इन सभी लोगों का 24 घंटे के अंतराल पर कोविड 19 की दो बार जांच कराई गई. ये दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब यह लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. अब इनका जांच नहीं होगा. स्वस्थ होने के बाद इनको घर जाने के लिए डिस्चार्ज किया जा सकता है, लेकिन प्रशासन से विचार विमर्श के बाद इनको जेल के पास बने क्वारंटीन वार्ड में 3 मई तक रखा जाएगा. इनके सेहत की निगरानी की जाएगी.