गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल के तीन जिलों-गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के नौ केस रिपोर्ट हुए हैं। इसमें चार-चार गोरखपुर व बस्ती से वहीं एक संतकीबरनगर से है। गुरूवार को गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया से दो-दो कोविड-19 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए।
गोरखपुर में गुरूवार को जिन चार लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे मुम्बई से लौटे थे। इनके साथ ही आए दो लोगों में एक दिन पूर्व कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दरअसल 12 मजदूर एक साथ मुम्बई से चले थे। रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो ट्रक वाले ने सभी को उन्नाव में उतार दिया।
उन्नाव से चार लोग मृत व्यक्ति को लेकर एम्बुलेंस से आए। पुलिस ने मृत व्यक्ति की अंत्येष्टि करा दिया और चारों व्यक्तियों को क्वारंटीन कर दिया। जांच में इनमें से दो कोविड-19 पाजिटिव पाए गए। इनके साथ उन्नाव तक आए लोेग बाद में अपने-अपने घर पहुंचे। कांटैक्ट ट्रेसिंग में इनका पता चला तो उन्हें 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया और इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए। जांच में चार में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद इन्हें बीआरडी मेेडिकल कालेज भेज दिया गया है।
इन मजदूरों के गांव को सील कर हाटस्पाट घोषित किया गया है और प्रशासन प्रोटोकाल के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।
गुरूवार को प्रशासन ने 14 लोगों को नंदानगर स्थित टीबी अस्पताल में क्वारंटीन किया। इसमें सात लोग मुम्बई के धारावी इलाके से आए हैं। तीन लोग ब्रह्मपुर क्षेत्र के हैं जो मुम्बई से लौटे थे। इसके अलावा कोविड-19 पाजिटिव के चार परिजनों को भी टीबी अस्पताल में क्वांरटीन किया गया है।
गोरखपुर के दो कोविड-19 पाजिटिव गुरूवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज हो गए।
गोरखपुर में अब तक कुल 10 व्यक्ति कोविड-19 पजिटिव पाए गए हैं जिनमें से दो ठीक होकर घर जा चुके हैं।
गुरूवार को देवरिया और कुशीनगर के दो-दो व्यक्ति कोविड-19 को मात देते हुए घर लौटे।
गोरखपुर में एक रैनबसेरे में रखे गए 32 जमातियों को गुरूवार को 33 दिन बाद उनके घर भेज दिया गया।
गुरूवार को बस्ती जिले में चार नए कोविड-19 पाजिटिव मिले। ये सभी हाल में लौटे थे। इसके साथ बस्ती में कोविड-19 पाजिटिव की संख्या 46 हो गयी है जिसमें 22 ठीक होकर घर जा चुके हैं।