महराजगंज में दो  कंटेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने चौकसी बढ़ाई

महराजगंज. जिले में दो और कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले हैं। पॉजिटिव मिले दो व्यक्तियों में एक दिल्ली से दूसरा मुंबई से आया है। इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। संबंधित गांवों में आने जाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है।

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि बीते 12 मई को जांच के लिए जो 45 नमूने भेजे गए थे उसमें दो लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसमें एक 31 वर्षीय युवक फरेन्दा क्षेत्र का तो दूसरा 29वर्षीय युवक मिठौरा क्षेत्र का है.

हालात को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मिठौरा ब्लाक के दो  कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि दो स्थानों पर कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में दोनों स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में इन स्थानों पर अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। धारा 144 का उलंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जाएगी।

क्या होता है कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन वह इलाका होता है, जहाँ कोरोना के पाजिटिव केस मिले हों और प्रशासन को लगता है वहां से और संभावित मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में उस इलाके को सील किया जाता है। इसका उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

कोरोना से सुरक्षा के उपाय

1- हाथों को साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से धुलें
2- सार्वजानिक स्थलों पर दूसरे से दो गज दूर रहें
3- बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें
4- नाक,मुंह और आँख को न छुएं
5- खांसने, छींकने और थूकने के शिष्टाचार को समझें
6- इधर-उधर पड़ी चीजों को अनावश्यक न छुएं
7- ध्यान, योगा और प्राणायाम करें
8- रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार लें
9- बुजुर्ग, छोटे बच्चे व गर्भवती तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो