गोरखपुर-बस्ती मंडल में 26 नए कोविड-19 केस

गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में सोमवार को कोविड-19 के 26 केस रिपोर्ट हुए। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज की एक स्टाफ नर्स कोविड-19 पाजिटिव मिलीं। अब तक गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी सात जिलों में कोविड-19 के 1072 केस रिपोर्ट हो चुके हैं जिसमेें 704 स्वस्थ हो चुके हैं। दोनों मंडलों में कोविड-19 से 40 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार को गोरखपुर में पांच, देवरिया में आठ, महराजगंज और बस्ती में चार-चार, कुशीनगर में तीन, तथा सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में एक-एक केस रिपोर्ट हुआ।

गोरखपुर जिले में बीआरडी मेडिकल कालेज की एक स्टाफ नर्स सहित पांच कोविड-19 केस रिपोर्ट हुए। अब जिले में कोविड-19 केस की संख्या 170 हो गयी है जिसमें 105 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है।

कुशीनगर जिले में तीन नये मरीज मिलने से सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। कुशीनगर में अब तक 3128 नमूनों की जांच हुई है जिसमें कुल पाजिटिव रिपोर्ट 61 है। इलाज के बाद 25 पाजिटिव स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हुई है। अभी 408 नमूनों की रिपोर्ट लम्बित है।

महराजगंज में सोमवार को कोविड-19 पाजिटिव दो व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में कोविड-19 के कुल 104 केस हैं। एक्टिव केस की संख्या 42 है।